Bengal Election: Dilip Ghosh का विवादित बयान, CM Mamata को Bermuda पहनने की दी सलाह | वनइंडिया हिंदी

2021-03-24 960

During a campaign in Purulia on Tuesday, the West Bengal BJP president Dilip Ghosh said: “If Mamata Banerjee wants to show her legs, she should wear a pair of bermudas.” He added: “Now that the plaster has been removed, she has put on crepe bandage. She has covered one of her legs with a saree while the other is left open. I’ve never seen anyone drape a saree like that.”

बीजेपी के बंगाल ईकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार दिलीप घोष ने ममता बनर्जी को लेकर फिर विवादित बनाया दिया है, जिससे बंगाल में बवाल मचा हुआ है. हाल में एक जनसभा के दौरान दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के घायल होने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें साड़ी की जगह बरमूडा पहननी चाहिए. टीएमसी ने अपने ट्वीटर एकाउंट से एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में दिलीप घोष को भाषण देते हुए दिखाया गया है.

#WestBengalElections #DilipGhosh #MamataBanerjee #OneindiaHind